कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विरोध में कांग्रेस ने कलक्ट्रेट के समीप केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की।
सोमवार को प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि होनहार छात्रों के हितों पर सरकार कुठाराघात कर रही है। कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षाओं में हो रहे घोटालों और पेपर लीक के मामलों से स्पष्ट है कि केंद्र की भाजपा सरकार के संरक्षण में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में महिला जिला अध्यक्ष नीलम रावत, युवा जिला अध्यक्ष मोहित सिंह, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजेश भंडारी, सरिता नेगी यशोदा नेगी नगर अध्यक्ष भरत सिंह रावत आदि शामिल रहे।