चमोली : दिल्ली में केदारनाथ का प्रतीकात्मक मंदिर बनाए जाने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने चमोली जिले के ब्लॉक मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर सनातन धर्म की मान्यताओं पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। दशोली ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण के नेतृत्व में बुधवार को ब्लाक मुख्यालय चमोली के बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार का पुतला भी दहन किया। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा दिल्ली में बनाए जा रहे केदारनाथ मंदिर का शिलान्यास राज्य के मुख्यमंत्री ने करके सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है। (एजेंसी)