कांग्रेस ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया
नई टिहरी। कांग्रेस ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा में हुई नियुक्तियों के विरोध में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये, पेपर लीक और विधानसभा में हुई नियुक्तियों की सीबीआई जांच की मांग की है। कहा मामले में कांग्रेस आगे भी सड़कों पर उतरकर विरोध करती रहेगी। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा में हुये भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पार्टी दफ्तर से हनुमान चौक तक रैली निकालकर नारेबाजी की, चौक पर सरकार पुतला आग के हवाले किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की बात करती है, लेकिन हकीकत में कुछ और ही करती है। कहा भाजपा से जुड़े लोग 15-15 लाख रुपये में पेपर लीक करवा रहे हैं, यह सरकार बेरोजगार युवाओं और जनता को गुमराह करने में लगी है। कहा मामले में निष्पक्ष जांच हो जाऐ तो कई बड़े नेता और अधिकारी सलाखों के पीटे होंगे, लेकिन सरकार की मंशा ऐसी लगती नहीं है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल ने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकारियों में हुये घोटालों की आंच यूपी और गोवा तक चली गई है। कहा कांग्रेस प्रदेश सरकार से मांग करती कि नौकारियों में हुये घोटालों की जांच सीबीआई से हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में करवाई जाए। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, विजय गुनसोला, कुलदीप पंवार, मुर्शरफ अली, लखवीर चौहान, हरिओम भट्ट, अनीष खान, नवीन सेमवाल आदि मौजूद थे।