चौकीसैंण में कांग्रेस ने अंकिता को न्याय दिलाने को किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : महिला कांग्रेस चाकीसैंण ब्लाक ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार इस मामले में वीआईपी को बचाने का प्रयास कर रही है और इससे प्रकरण की निष्पक्ष जांच पर सवाल उठ रहे हैं। कहा कि अंकिता भंडारी हत्या कांड को लेकर आम जन मानस में आक्रोश व्याप्त है।
शनिवार को भैरवखाल मंदिर परिसर के बाहर चाकीसैंण महिला कांग्रेस के अगुवाई में थलीसैंण के राठ क्षेत्र में कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कहा कि इस प्रकरण में सरकार का रवैया वीआईपी को बचाने का लग रहा है। जिसके कारण आम लोगों में भी रोष है। उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और उस वीआईपी का नाम भी सरकार सार्वजनिक करें। धरने के दौरान कांग्रेसियों ने अंकिता के हत्यारों को फांसी दो, पहाड़ की बेटी को न्याय दो, वीआईपी का नाम बताओं, वीआईपी कौन लिखी जैसी तख्तियां भी हाथों में ली हुई थी। प्रदर्शन करने वालों में चाकीसैंण ब्लाक अध्यक्ष जमुना गौड़, पुष्पा पंवार, शशि कला, प्रीती नौडियाल, कविता चौधरी, जमुना रावत, मंगत सिंह नेगी, सविता कोली, बुद्धि सिंह, दिलीप सिंह गुंसाई, मुकेश लाल आदि शामिल रहे।