अंकिता हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग को कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने, मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला भी फूंका।
शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड ने पूरी देवभूमि को कंलकित करने का काम किया है। जोकि निंदनीय है। कहा कि अंकिता के हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए और मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, प्रदेश सचिव दीपक असवाल, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष नीलम रावत, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नितिन बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल, अर्जुन गोदियाल, विजय नेगी, आशा डोबरियाल शर्मा, मीना बिष्ट, रेखा, उपेंद्र रावत, शिवप्रसाद रतूड़ी, तसलीम जावेद, मेहरबान नेगी, पदमेंद्र बिष्ट, अनिल कुमार, सतीशचंद्र, कैलाशचंद्र, गोपाल नेगी, कुलदीप रावत, भारत सिंह आदि शामिल थे।