नई टिहरी : डीएम से इसमें मजिस्ट्रेटी जांच की मांग करते हुए कहा कि कार का जब संतुलन बिगड़ा तो वह पैराफिट पर टकराई। जिससे दुर्घटना स्थल पर एक साथ तीन पैराफिट टूट गए। जिससे स्पष्ट है कि यह सभी पैराफिट बहुत कमजोर थे। जिनमें घटिया गुणवत्ता की सामग्री लगाई गई थी। बताया कि करीब चार माह पूर्व लोनिवि ने 22 किमी लंबे उक्त मोटर मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से यह सभी पैराफिट बनाए थे। जिनके निर्माण में करोड़ों रुपये का खर्चा किया गया। यह मार्ग सेम-मुखेम धाम का प्रमुख मोटर मार्ग है। जिससे प्रत्येक दिन सैकड़ों श्रद्धालु आवागमन करते हैं। ऐसे में जनहित में इस मोटर मार्ग पर हुए निर्माण कार्यों और वाहन दुर्घटना की तकनीकी और मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाए। (एजेंसी)