अव्यवस्थाओं पर भड़की कांग्रेस, सुधार की उठाई मांग
समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में नालियों की बेहतर सफाई नहीं होने पर कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त किया है। कहा कि ऐसे में शहरवासियों को डेंगू सहित अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। नगर निगम को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करना चाहिए।
इस संबंध में सदस्यों ने जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। कहा कि वर्तमान में नगर की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। शहर से गुजरने वाली नहरों की सफाई नहीं हो रही है, जिसे कारण डेंगू के मच्छर पनप रहे है। कहा कि देवी रोड़ से तड़ियाल चौक तक नहरों की सफाई के नाम पर नहर के ऊपर रखे स्लैब तोड़ दिए हैं। लेकिन, उन नहरों की सफाई तक नहीं करवाई गई है। लोग अब उन खुली नहरों में ही घरों का गंदा पानी एवं कूड़ा-करकट फेंक रहे है, जिसके कारण शहर में गंदगी का आलम पसरा हुआ है। कहा कि नगर निगम जनहित में स्वास्थ्य ढांचा स्थापित करें, ताकि लोगों को डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से निजात मिल सके। इस मौके पर रंजना रावत, बलवीर सिंह रावत, गोपाल सिंह गुंसाई, मंदीप पटवाल, महावीर सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह नगी, प्रदीप नेगी, कृपाल सिंह, हयात सिंह मेहरा मौजूद रहे।