पुल मरम्मत कार्य नहीं होने पर कांग्रेस ने जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : छ: माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी मालन पुल मरम्मत नहीं होने पर कांग्रेस ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि सरकार जनता के हितों को लेकर लापरवाह बनी हुई है। आश्वासन के बाद भी अब तक मालन पुल मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।
गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी तहसील परिसर में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि कोटद्वार के मोटाढाक में विगत 13 जुलाई को मालन पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। छ: माह बीतने के बाद भी पुल निर्माण कार्य अभी तक आरंभ नहीं हो पाया है। इस कारण भाबर क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महानगर कांग्रेस की ओर से पुल निर्माण की मांग उठाने के बाद भी संबधित विभाग उदासीन बने हुए हैं। दूसरी ओर शहर की सड़कों की हालत भी वर्षाकाल से नहीं सुधारी गई है। जो थोड़ा पैच वर्क किया भी गया था, वह उखड़ गया है साथ ही नई बनाई सड़कों पर तो घास भी उग आई है, जो निर्माण में घटिया गुणवत्ता की ओर इशारा कर रही है। ज्ञापन में पुल व सड़क निर्माण कार्य अविलंब आरंभ करने की मांग की गई है और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत और धीरेंद्र सिंह बिष्ट सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।