अवैध नियुक्तियों पर कांग्रेस ने जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव अनिल रतूड़ी के नेतृत्व में युवाओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में युवाओं ने आयुर्वेदिक विवि तथा उत्तराखंड मुक्त विवि में हुई अवैध नियुक्तियों पर रोष व्यक्त किया।
मालवीय उद्यान में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड चिकित्सा सेवा बोर्ड द्वारा चिकित्साधिकारियों के चयन में घोर लापरवाही बरती गई है। परीक्षा में 80 से 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया है, जबकि एक रसूखदार की बेटी को निर्धारित प्रतिशत प्राप्त न करने के बाद भी चयनित कर दिया गया। कहा कि जब चयन का आधार साक्षात्कार रखा गया था तो लिखित परीक्षा करवाने की क्या आवश्यकता थी। वहीं उत्तराखंड मुक्त विवि में भी नियुक्तियों में लापरवाही बरतते हुए बिना योग्यताधारी अभ्यर्थियों का चयन कर दिया गया है, जो बेरोजगारों के साथ अन्याय है। बैठक में हिमांशु रावत, अनमोल अग्रवाल, उमेश रावत, शुभम द्विवेदी, शुभम उनियाल, रोहित नेगी, राजेश बिष्ट और कृष्ण कुमार सहित अन्य युवा मौजूद रहे।