कांग्रेस चुनाव हारी है हिम्मत नहीं: धीरेंद्र
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मिलन केंद्र कसाना धुमाकोट में कांग्रेस अध्यक्ष जंगबहादुर नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जरूर हारी है हिम्मत नहीं हारी है। कहा कि हम 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से जोरदार वापसी करेंगे। धीरेंद्र प्रताप शनिवार को नैनीडांडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक को विधानसभा चुनाव में पार्टी की उम्मीदवार रही अनुकृति गुसाईं, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह नेगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धीरेंद्र सिंह नेगी, सोहन राजा, वीरेंद्र रावत, गोपाल रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख मधु बिष्ट, जिपंस बीरेंद्र सिंह, जिपंस अजीत बिष्ट, यशपाल रावत समेत, जितेन्द्र आदि अनेक नेताओं ने संबोधित किया। बैठक में परसोली के जाने-माने शहीद आंदोलनकारी राजेश रावत को पत्थर बाज बताने वाले कांग्रेसी निगम पार्षद को पार्टी से निकालने की मांग की गई। पार्टी प्रत्याशी रही अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वे अगले 5 साल लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहेंगी व आम जनता की तमाम समस्याओं को लेकर मुखर विरोध करेंगे। उन्होंने नैनीडांडा व पूरे विधानसभा क्षेत्र के द्वारा उन्हें भारी समर्थन दिए जाने का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह हर 2 महीने में विकासखंड नैनीडांडा व अन्य विकास खंडों का दौरा करेंगे।