जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिक्षक दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को मालवीय उद्यान स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विष्णु सिंह रावत, सभा संस्था की संयोजक रंजना रावत, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट, डा. प्रेम बहुखंडी, भुवन मोहन गुसाईं, डा. सोहन लाल सहित अन्य ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि हमें महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। एक गुरु ही शिष्य को बेहतर जीवन की राह देता है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक मनमोहन सिंह रावत, बीना देवी, भारत सिंह नेगी, जगमोहन सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह चौहान, गोविंद खत्री, डा. विजयपाल, कमल किशोर, गीतिका नेगी सहित अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बलवीर सिंह रावत, प्रेम सिंह पयाल, डा. सोहन लाल, अजय पाल आदि मौजूद रहे।