कांग्रेस आईटी विभाग ने कार्यकर्ताओं को सिखाए गुर

Spread the love

हरिद्वार।कांग्रेस नेता महेश प्रताप सिंह राणा के शिवालिक नगर स्थित कार्यालय पर एआईसीसी द्वारा नियुक्त आईटी कॉर्डिनेटर अरशद चिश्ती तथा सुखबीर यादव ने रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस आईटी विभाग के अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा तथा हरिद्वार विधानसभा के क्षेत्र के आईटी विभाग अध्यक्ष आकाश बिरला के तत्वावधान मे वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप मे भेल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के आईटी विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी गयी। महेश प्रताप राणा ने कहा कि सोशल मीडिया द्वारा कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को घर घर तक पहुंचाएं। टीम ने कांग्रेस वारियर्स नामक एप भी बनाया है। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी सिंह इन्जीनियर, मेहर सिंह चीफ साहब, नगर पालिका संयोजक अशोक उपाध्याय, मनीराम बागडी, सीपी सिंह, रणबीर सिंह, एलएस रावत, प्रीतम बर्मन, भेल श्रमिक नेता विकास सिंह, एनएसयूआई रानीपुर अध्यक्ष नीतिश कुमार, योगेश शर्मा, आरएम अस्थाना, सादा बैठा, विरेन्द्र चौहान, डाक्टर सरीन, एए खान साहब, पीएल कपिल, राहुल राय, विशाल गौड, यूएन सिंह, अभिषेक कुमार, रोहित पंडित, सूरज कुमार, जान मुहम्मद अंसारी, राजेन्द्र कुमार, कमल जीत रोहिल्ला, निरंजन लाल, कपिल रोहिल्ला, मोहन राणा, अर्जुन, आर्यन, राघव गोयल, लक्ष्य पटेल, दीपक, शिवम, मुकेश पटेल, अश्विनी कुमार, गोपाल, एसपी मौर्य, आरएस बघेल, बिट्टू, रोबिन शाह, रिषभ शाह, हर्ष, प्रतिक, हेमन्त, धर्मेन्द्र मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, सोनू, शंभुनाथ, ओममलिक, सत्यपाल शास्त्री, रामबीर, आरके शर्मा, रामरिछ पाल, संदीप कुमार लांबा, संदीप पाल, रजत रंजन, अब्दुल अजीज, विजय कुमार यादव, अमर जीत, नवीन कुमार, रवि कश्यप, नवीन प्रताप, संदीप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *