एनएचएम कर्मियों के समर्थन में कांग्रेसियों ने रखा उपवास
चम्पावत। होम आइसोलेशन में गए एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को लेकर रामपुर तहसील में कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में उपवास रख विरोध जताया। उन्होंने मांगों पर विचार ना करने पर उग्र आंदोलन को चेताया है। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करीब 1 घंटे तक तहसील परिसर में मौन धारण कर मांगों के प्रति उपवास रखा। विधायक ने कहा कि सरकार कोरोना काल में जी जान से अपनी सुरक्षा को ना देखते हुए लोगों की सेवा में डटे एनएचएम कर्मियों की उपेक्षा कर रही है। कहा कि सभी एनएचएम कर्मियों की मांगें पूरी तरह जायज हैं। उन्होंने कहा कि बीमा संबंधी योजना सरकार को पूर्व में ही लागू कर देनी चाहिए थी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मांगों पर जल्दी निर्णय ना हुआ तो आंदोलन तेज गति पकड़ने पर विवश होगा। यहां नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी, नीरज मिश्रा, मोहन सिंह, जावेद सिद्दीकी आदि रहे।