कांग्रेस की 12 दिवसीय जवाब दो यात्रा शुरु

Spread the love

नई टिहरी। देवप्रयाग विधानसभा में भाजपा सरकार के जनविरोधी कार्यों के खिलाफ कांग्रेस की जवाब दो यात्रा की शुरुआत हो गई है। पूर्व मंत्री, मंत्रीप्रसाद नैथानी की अगुवाई में शुरू हुई 12 दिवसीय यात्रा देवप्रयाग व कीर्तिनगर ब्लॉक में जन समस्याओं की जानकारी लेगी।शनिवार को देवप्रयाग नगर में जन सम्पर्क के साथ शुरू हुई जवाब दो यात्रा गांधी ग्राम महड़, जाली, जगठी, कोटी, अटल आदर्श ग्राम आमणी, किमखोला, बिड़ाकोट, कांडी, छाम, दुरोगी होते भूतियाणा पहुंची। ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को पूर्व पेयजल शिक्षा मंत्री नैथानी के सम्मुख रखा। महड़ आमनी में ग्रामीणों ने पेयजल संकट बढ़ने व पीएमजीएस के तहत बनी सड़क का मुआवजा नहीं मिलने की बात कही। कोटी गुसांई में डाण्डापीर-बगवान पम्पिंग योजना का पुनर्गठन नहीं होने से पानी की समस्या को ग्रामीणों ने रखा। पूर्व मंत्री नैथानी ने कहा कि सरकार को चार वर्षो का समय जन समस्याओं का समाधान करने का समय कांग्रेस ने दिया था, मगर वह जहां की तंहा ही बनी हुई है। अब जिम्मेवार विपक्ष की तरह कांग्रेस जनता की बीच आकर जन समस्याओं की जानकारी ले रही है, जिससे उनका हल ढूंढ़ा जा सके। इस मौके पर कुंदन बिष्ट, त्रिवेंद्र रावत, होशियार, अरुण भट्ट, शशि प्रकाश, अजीतपाल, उदयप्रकाश टोडरिया, वीर सिंह, जगवीर, मेल सिंह, पुष्पा देवी, मुलक सिंह, आशीष पंवार, शशिकांत, संजय भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *