जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कांग्रेस नेता व चार बार सभासद रही कमला शाह का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त किया है।
स्वजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर कमला शाह अपने घर में बैठी हुई थी। इसी दौरान अचानक उनकी छाती में दर्द होने लगा। आनन फानन में स्वजनों ने उन्हें निजी वाहन से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हे प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया था। लेकिन, घर पहुंचते ही उन्हे अचानक बेचेनी होनी लगी। जिसके बाद स्वजन उन्हें दोबारा अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मालूम हो कि कमला शाह लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ी हुई थी। संगठन से जुड़कर वह लगातार समाज सेवा में अपना योगदान देती रही। तत्कालीन कोटद्वार नगर पालिका के समय वह चार बार सभासद भी रही। कांग्रेस के टिकट पर वह नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ी थी। लेकिन, बसपा प्रत्याशी रश्मि राणा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।