कांग्रेस नेता उस्मान अली ने पेश की जिला पंचायत की हजाराग्रंट सीट से दावेदारी
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की हलचल के साथ चुनाव लड़ने के इच्टुक नेता भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के हजाराग्रांट वार्ड 2 से वरिष्ठ कांग्रेस नेता उस्मान अली ने दावेदारी जताते हुए पार्टी से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है। उस्मान अली ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में भागीदारी कर रहे हैं। जिला पंचायत क्षेत्र में सभी घरों तक पहुंच है। उस्मान अली इसके पूर्व भी जिला ंपंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके हैं। वर्ष 2011 में जिला पंचायत चुनाव में मात्र 58 वोट से हार गए थे। उस्मान अली ने बताया कि 2009 के लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के लिए पूरे तन मन से कार्य करते हुए उन्हें जीताने का कार्य किया। वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रवि बहादुर को अपने क्षेत्र से सर्वाधिक वोट दिलवाकर विधानसभा भेजा। जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद उन्हें मिलता रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा जो भी कार्य सौंपा जाता है उसे पूरा किया। ग्रामीण मोमिन, इस्लाम, सरफराज रावत, अख्तर, मुस्तकीम, रमेश, राकेश सैनी, चतर सिंह, बिट्टू, रजत कुमार, अय्यूब, सुरेंद्र सिंह, लोकेश, बुंदू हसन, एजाज अली, मंसूर आदि ने बताया कि उस्मान अली क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने स्तर पर बहुत कार्य करवाए। कांग्रेस को ऐसे व्यक्ति को टिकट देना चाहिए जो क्षेत्र में कार्य करे।