देश-विदेश

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के मन की बात पर साधा निशाना, कहा- ये ढंग की बात नहीं

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सत्ता की कमान संभालने के बाद रविवार को 111वीं बार मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। इस पर अब राजनीति शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात की। हमने सोचा कि यह तीसरा कार्यकाल है, अब वह परजीवी प्रधानमंत्री हैं, अपने हिसाब से तो वो कुछ कर नहीं सकते हैं। वो सब कुछ बैसाखियों के सहारे ही करेंगे, तो हमें लगा कि शायद इस बार वो कुछ ढंग की बात करेंगे, लेकिन आज भी प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में ढंग की बात नहीं की। न ही उन्होंने नीट परीक्षा में हुई धांधली पर कुछ कहा, न ही घोटाले पर कुछ कहा, न ही रेलवे हादसे पर कुछ कहा। वर्तमान में जिस तरह से पूरी व्यवस्था तहस-नहस हो रही है, उस पर भी प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रधानमंत्री ने चुप्पी साधे रखी। दिल्ली हवाईअड्डे पर इतनी गंभीर दुर्घटना घटी, इसमें एक व्यक्ति की जान चली गई, लेकिन प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा।कांग्रेस नेता ने कहा, यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि प्रधानमंत्री ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर कुछ नहीं कहा। आज की तारीख में युवा जो प्रधानमंत्री से सुनना चाह रहा है, उस पर भी प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा। आज की तारीख में आम लोग जो प्रधानमंत्री से सुनना जा रहे हैं, उस पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा। पीएम मोदी ने एक तरह से अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नहीं चाहते हैं कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा हो। नीट, पेपर लीक सहित अन्य मुद्दों को लेकर वर्तमान में खूब चर्चा हो रही है, मगर प्रधानमंत्री ने जिस तरह से इन मुद्दों पर एक शब्द भी बोलने की जहमत नहीं उठाई, उससे यह साफ जाहिर है कि ये लोग इन मुद्दों पर बोलने से बच रहे हैं।कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, जब आप चुनाव प्रचार कर रहे थे, उस वक्त आप उत्तर को दक्षिण से लड़वा रहे थे। लोगों के बीच नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे थे, जो किसी भी मायने में उचित नहीं है। लोकसभा चुनाव के दौरान आप लोग दक्षिण को उत्तर और उत्तर को दक्षिण से लड़वा रहे थे, लेकिन आज आप केरल के छतरी की तारीफ कर रहे हैं, इससे यह साफ जाहिर है कि आपको लोगों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि आप सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं।
उन्होंने कहा, आपको क्या लगता है, लोग आपको भूल जाएंगे। इस देश की जनता को पता है कि जब आप प्रचार कर रहे होते हैं, तो उस वक्त यह देश आपका असली चेहरा देख रहा होता है। वहीं, अब जो आप कर रहे हैं, वो आडंबर है, उसका लोगों के हितों से कोई लेनाझ्रदेना नहीं है। आपके मन की बात में ढंग की बात नहीं है। इसका जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।
बता दें कि तीसरी बार देश की कमान अपने हाथों में संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। इसमें उन्होंने विभिन्न मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैंने आपको आज से तीन महीने पहले कहा था कि मैं आपसे फिर मिलूंगा। आज तीन महीने पूरे होने के बाद मैं आपको फिर संबोधित कर रहा हूं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण दिवस पर देश के सभी लोगों से अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाने के लिए भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!