कांग्रेस नेताओं ने दिया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समर्थन
बागेश्वर। एक सूत्रीय मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना जारी है। कांग्रेस नेताओं ने उनके आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने न्यायोचित मांग को लेकर बैठें हैं, लेकिन सरकार सुनने के बजाए उन्हें बरगला रही है।
शुक्रवार को बाल विकास विभाग से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां रोजाना की भांति कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनका मानदेय 18 हजार नहीं होगा वह चुप नहीं बैठेंगी। इस दौरान कांग्रेस नेता भैरवनाथ टम्टा, थान सिंह रावत तथा रतन सिंह किरमोलिया आंदोलन स्थल पर पहुंचे और आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर यहां तुलसी अधिकारी, मुन्नी आर्या, साहिला तबस्सुम, गीता देवी, मोहिनी आर्या, गीता पांडेय, नीमा गोस्वमी, देवकी रावल, जानकारी चौबे, इंदिरा रावत रहे।