राज्य स्थापना दिवस समारोह में कांग्रेसी नेता का हंगामा
रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट ने हंगामा कर दिया। उन्होंने समारोह के मुख्य अतिथि विधायक राजेश शुक्ला पर उत्तराखंड विरोधी होने का आरोप लगाते हुए समारोह का बहिष्कार कर दिया। मंगलवार को तहसील परिसर में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा था। कुछ ही देर में समारोह के मुख्य अतिथि विधायक राजेश शुक्ला वहां पहुंचे एवं मंच पर अपना स्थान ग्रहण कर लिया। तभी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने उन्हें उत्तराखंड विरोधी बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिससे भाजपा कार्यकर्ता एवं कांग्रेसी आमने-सामने आ गए हैं। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दोनों पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ उत्तराखंड विरोधी होने के आरोप लगाए।जिससे वहां अफरा-तफरी फैल गई। जिसके पश्चात नारायण सिंह बिष्ट ने कांग्रेसियों के साथ समारोह से बहिष्कार कर दिया।