महिला अपराध के खिलाफ कांग्रेस ने सीएम आवास कूच किया

Spread the love

देहरादून। महिलाओं के खिलाफ बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में प्रदेश महिला कांग्रेस ने शनिवार को सीएम आवास कूच किया। इस दौरान महिलाएं सीएम आवास तो नहीं पहुंच पाईं, लेकिन सड़क पर प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। हाथीबड़कला में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर जुलूस को आगे जाने से रोक दिया। महिलाएं यहीं धरने पर बैठ गईं और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। दोपहर बाद पुलिस प्रदर्शन कर रही महिलाओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई, जहां बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। महिला कांग्रेस के इस प्रदर्शन को सभी बड़े नेताओं का भरपूर समर्थन मिला। इस दौरान अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुद्दा जोर-शोर से उठा। प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सुबह से ही राज्यभर से आईं महिलाएं कांग्रेस भवन में एकत्रित होने लगी थीं। कांग्रेस भवन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रौतेला ने कहा कि अंकिता प्रकरण में आखिर भाजपा की राज्य और केंद्र की सरकार सीबीआई जांच कराए जाने से क्यों कतरा रही है? मतलब साफ है, भाजपा ऐसा करके अपने उस वीआईपी नेता को बचा रही है, जिसका नाम पर्दे के पीछे सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से महिला अपराध से जुड़े मामलों में एक के बाद एक भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, वह शर्मशार करने वाला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य सरकार ने अंकिता हत्याकांड के सबूतों को नष्ट करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर तब तक लड़ती रहेगी, जब तक न्याय नहीं मिल जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *