बदहाल स्वास्थ्य सेवा और महंगाई के विरोध में कांग्रेस मुखर
अल्मोड़ा। प्रदेश भर में लचर स्वास्थ्य सेवा और महंगाई के विरोध में कांग्रेस मुखर हो गई है। रविवार को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने उपवास रख अपना विरोध जताया। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। हालात यह हैं कि प्रदेश सरकार लगातार बढ़ते मौतों के आंकड़े को रोक पाने में नाकाम है। उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। कहा कि प्रदेश में पेट्रोल प्रतिलीटर 92 रुपये से अधिक में बिक रहा है। इसके अलावा रोजमर्रा के सामानों में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल को निराशा जनक बताया। कहा कि इंजन की सरकार जनहित के कार्यों में पूरी तरह फेल रही। कमरतोड़ महंगाई ने आम जनता की कमर ही तोड़कर रख दी है। स्वास्थ व्यवस्था इस कदर लचर है कि लोगों को प्राइवेट अस्पतालों की ओर रूख करना पड़ रहा है,जिसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि हालात नहीं सुधरने पर कांग्रेसजन सड़कों पर उतर कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेंगे।