कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने चिट्ठी अभियान का किया समापन
रुद्रपुर। शक्ति विहार कलोनी में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने आठ अप्रैल से शुरू हुए चिट्ठी अभियान का समापन किया। इसमें 26 चिट्ठी भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार को लिखी गईं। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए। रविवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि अलग-अलग विषयों पर प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजी गईं। इसमें प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में सीमा सुरक्षा, जोशीमठ आपदा, अंकिता हत्याकांड की जांच, फसल बीमा योजना, महंगाई, किसानों को राहत, पुरानी पेंशन योजना और अन्य चिट्ठी लिखी गईं। वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री को भेजी गई चिट्ठी में उत्तराखंड क्रिकेट महिला खिलाड़ियों की शिकायत की सीबीआई जांच, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सुविधाएं देने, भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच आदि मुद्दे उठाए गए हैं।