संगठन को मजबूत करेगी कांग्रेस: मिश्रा
बागेश्वर। जिला कांग्रेस इकाई की यहां आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। अयोध्या से पहुंचे जिला चुनाव अधिकारी रमाकांत मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। पार्टी कार्यालय में मंगलवार को चुनाव अधिकारी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है। इसे पहले से भी अधिक मजबूत किया जाएगा। जिला कार्यकारिणी का गठन 28 मई तक कर लिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, रंजीत दास, सुनील भंडारी, गोविंद कठायत, कमला जोशी, गीता रावल, मुन्ना पांडे आदि मौजूद रहे।