कांग्रेस ने दिया शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को 11 सूत्री ज्ञापन
देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और कोटद्वार जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह नेगी ने आज लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के
रिखणीखाल और नैनीडांडा विकास खंडों के दौरे पर आए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को एक ग्यारह सूत्री ज्ञापन भेज कर क्षेत्र की सड़कों शिक्षण संस्था में शिक्षकों और
कर्मचारियों चिकित्सालय में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की और स्वास्थ्य उपकरणों और दवाइयों की कमी एवं चिन्हिकरण से वचित राज्य आंदोलनकारियों को
चिन्हिकरण किए जाने जैसे सवालों को लेकर 11 सूत्री ज्ञापन भेंट किया। धीरेंद्र प्रताप और जंग बहादुर सिंह नेगी ने कहा कि लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र राज्य का
सबसे पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र बन गया है। अभी भी कोरोना के काल में प्रधानों को राज्य की सहायता पहुंच नहीं पाई है। जो आंगनवाडी कार्यकत्री और आशा
कार्यकर्ता इस काम में लगी भी हैं उनको भी पीपीई किट व अन्य उपकरण प्राप्त नहीं हो पाए हैं ।उन्होंने मंत्री अरविंद पांडे से कहा कि वह देहरादून जाकर यहां के
इस पिछड़े क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करें और वर्षों से टूटी-फूटी सड़कों को जल्दी से जल्दी ठीक करें उन्होंने कहा कि अब तो कई विद्यालय ऐसे
हो गए हैं जहां कर्मचारियों की कमी के कारण स्कूलों की घंटी भी प्रिंसिपल ही बजा रहे हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री द्वारा रिखणीखाल में स्वाति ध्यानी के घर का दौरा
किए जाने पर आभार व्यक्त किया परंतु साथ ही मृतक स्वाति ध्यानी के परिवार को कम से कम 500000 की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। धीरेंद्र प्रताप
ने धुमाकोट में पिछले 4 महीने से पोस्ट ऑफिस बंद रहने और पूरे लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में नेट की आनउपलब्धता पर नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार से
पोस्ट ऑफिस को तत्काल खोलने और नेट कि सुविधा तत्काल जनता को उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।