कांग्रेस ने डीएम को ज्ञापन भेज की अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रों के शोषण को बंद करने की मांग
उत्तरकाशी। जिला कांग्रेस कमेटी यमुना घाटी पुरोला ने प्रदेश सरकार पर अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों व छात्रों का शोषण करने का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रों के शोषण को बंद करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्वर्ती सरकार की चलाई गई अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों के कल्याण कारी योजनाओं का लाभ जाति के लोगों व छात्रों को नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण लोग योजनाओं से वंचित हो रहे हैं। कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को विद्यालयों व कई संस्थानों में समय पर छात्रवृत्ति न मिलने के कारण अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण छात्र अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, छात्रों को वर्तमान में अभी तक छात्रवृत्ति न मिलनें से विद्यार्थियों को पठन-पाठन व पढ़ाई सामग्री खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वहीं प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं में वर्षों से 5 सौ व 9 सौ रूपये प्रतिवर्ष छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है, जोकि बहुत कम है किंतु वर्तमान सरकार ने अभी तक वर्षों के छात्रवृत्ति मानकों को नहीं बदला। कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को समय पर वृद्धा विधवा, विकलांग पेंशन नहीं मिल रही है जबकि विधवा महिलाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली धनराशि भी आवेदन करने के बाद भी लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ज्ञापन पर जिला अनुसूचित जाति अध्यक्ष प्रकाश कुमार, व्लाक कांग्रेसध्यक्ष किसन सिंह रावत, नगर अध्यक्ष जयेन्द्र रावत, विकास हिमानी, नारायणी चौहान, सुभाष कुमार, रिषांत बडोनी, भगतराम पंचवाण,जगदीश आदि कांग्रेसी मौजूद थे।कल्याण हेतु पूजन पाठ किया गया। इस मौके पर कथा आयोजक मोहनलाल उनियाल शास्त्री सहित बड़ी संख्या में कथा स्रोता उपस्थित रहे।