कांग्रेस ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान
संवाददाता, पिथौरागढ़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने 22 यूनिट रक्तदान किया। सोमवार को जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पूर्व विधायक मयूख महर के नेतृत्व में रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण ब्लड डोनेशन कैंप बंद हैं। जबकि जरूरतमंदों को रक्त लगातार दिया जा रहा है। इस कठिन वक्त में अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर ने कहा कि कोरोना काल में जिला अस्पताल में रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नरेंद्र शर्मा को रक्त की कमी के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व प्रवक्ता खीमराज जोशी,वरिष्ठ कांग्रेसी मथुरा दत्त जोशी,ऋषेंद्र महर,ऋषभ कल्पासी,रजत विश्वकर्मा,सौरभ कुमार,अंकित कुमार,शंकर खड़ायत,संजय जोशी,सौरभ भंडारी,हीरा सिंह बिष्ट,धनश्याम पाटनी,सौरभ भण्डारी सहित कई युवा मौजूद रहे।