कांग्रेस ने की सड़क निर्माण कार्यों व गुणवत्ता की जांच की मांग
पिथौरागढ़। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा होने पर कांग्रेस ने सड़क की जांच की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर ने केंद्र सरकार से घाट से पिथौरागढ़ सड़क की जांच करने की मांग की है। कहा कि आए दिन ऑलवेदर में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं,लगातार पहाडी का मलबा सड़कों पर आ रहा है। जिसकी चपेट में आकर एक युवा व्यापारी की मौत हो चुकी है। ऑलवेदर में जाम में फंसने से ट्रक,एंबुलेंस व अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य अनियंत्रित तरीके से किया गया है। एनएच का मलबा पूरा सरयू में डाला जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से टीम भेजकर सड़क निर्माण कार्यों व गुणवत्ता की जांच की मांग की है।