कांग्रेस ने मनरेगा योजना में कार्य दिवस बढ़ाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से मनरेगा योजना के तहत 100 दिन के कार्य दिवस को बढ़ाकर 200 दिन करने की मांग की है। साथ ही मजदूरों को आगामी 6 माह तक प्रतिमाह साढ़े सात हजार रूपये आर्थिक सहायता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण छोटे किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य, वितरण व भंडारण की व्यवस्था न होने के कारण फसल खराब हो गई है। सरकार ऐसे किसानों को फसल बीमा के अतिरित मुआवजा दें।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में विजय रावत विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस कोटद्वार ने कहा कि लॉकडाउन के सबसे अधिक प्रभावित मजदूर वर्ग हुआ है। काम बंद होने से मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है। संकट की इस मुश्किल घड़ी में सरकार को मजदूर की मदद करनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार से गरीब मजदूर वर्ग को 10 हजार रूपये एकमुश्त व आगामी छ: माह तक प्रतिमाह 7 हजार 5 सौ रूपये, ग्रामीण क्षेत्र में चल रही मनरेगा योजना के तहत 100 दिन के कार्य दिवस को बढ़ाकर 200 दिन करने, प्रवासी जनमानस के लिए रहन-सहन व खाद्यन्न की प्रत्येक तहसील व ब्लॉक स्तर पर चिन्हित कर उचित व्यवस्था करने, उचित दिशा निर्देशों के साथ जिम व अन्य संस्थाओं को खोलने की अनुमति देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोटद्वार डॉ. चन्द्रमोहन खरक्वाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, शुभम शर्मा, नीरज बहुगुणा, देवेन्द्र सिंह, आकाश नेगी, शकुंतला चौहान, हेमचंद सिंह पंवार, बलवीर सिंह रावत, महावीर्र ंसह रावत, मीना बछवाण, कृष्णा बहुगुणा, विनोद नेगी, विनोद अग्रवाल आदि शामिल थे।