कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग
बागेश्वर। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज करने से कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उन्होंने पूर्व सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पर दायर मुकदमे जल्द वापस लेने के लिए संबंधितों को निर्देश देने की मांग की।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की आसमान छूती कीमतों का विरोध कर रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व सीएम हरीश रावत व अन्य कार्यकर्ताओं पर जबरन मुकदमा किया है। बताया कि कार्यकर्ता सोशल दूरी का पालन करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर देहरादून में कार्यक्रम कर रहे थे। उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष की भावना के तहत मुकदमे किए गए। कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने जल्द वरिष्ठ नेताओं व अन्य सदस्यों पर दायर मुकदमे वापस नहीं होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, दीपक गढ़िया, दर्वान कुंवर, महेश गढ़िया आदि मौजूद रहे।