नशे के अवैध करोबार के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर स्मैक, अवैध शराब के लगातार बढ़ते कारोबार पर रोक लगाने की मांग की। आरोप लगाया कि अपराध में लिप्त लोगों को कुछ नेताओं की ओर से संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने सीएम को ज्ञापन भेजकर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और मुरली मनोहर ने कहा कि अवैध शराब, स्मैक के धंधे से शहर की छवि को धूमिल किया जा रहा है। आरोप लगाया कि इस मामले में सत्ता से जुड़े कुछ नेताओं की ओर से अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। वरुण बालियान और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि यह प्रदर्शन उन जनप्रतिनिधियों के खिलाफ है जो अवैध नशे के कारोबारियों तथा अन्य इस प्रकार के कार्य करने वालों को सरंक्षण दे रहे हैं। कहा कि ज्वालापुर कोतवाली में भी इसी तरह के मामले में हंगामा किया गया।