पौड़ी में कांग्रेस ने किया अग्निपथ का विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय पौड़ी में भाजपा सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध में सत्याग्रह किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कि कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। अग्निपथ में शामिल होने वाले युवाओं को न पूर्व सैनिकों का दर्जा मिलेगा न किसी प्रकार की मेडिकल सुविधा मिलेगी। ऐसे में चार साल बाद जब जवान वापस आयेगा तो उसके पास रोजगार का कोई साधन नहीं होगा। बीते कोविड काल मे 2 लाख भर्तियां निकलनी थी उन पर भी रोक लगाई। केंद्र की सरकार अगर इस योजना को वापस नहीं लेती तो कांग्रेस उग्र आंदोलन लेगी। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनोद नेगी,ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप रावत,नीलम रावत ,प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, जिला अध्यक्ष गौरव सागर, प्रमोद मंद्रवाल, युद्धवीर सिंह, गोदम्बरी रावत,पदमेंद्र बिष्ट, उपेंद्र रावत,दीपक असवाल,विजय नेगी आदि शामिल थे।