जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमा पर स्थित देवरामपुर में एक पक्ष की महिलाओं व कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध किया गया। कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द मुकदमें वापस लेने चाहिए।
इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। कहा कि कुछ दिन पूर्व देवरामपुर में दो गुटों के बीच विवाद हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोटद्वार पुलिस ने विवाद करने वाले लोगों के बजाय अनुसूचित जाति की महिलाओं व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। बताया कि इस तरह अनुसूचित जाति के लोगों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर रंजना रावत, बलवीर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं, दलीप सिंह रावत, शीला भारती, मो.स्वाले, कृपाल सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, महावीर सिंह नेगी, जावेद हुसैन, गोकुल सिंह नेगी, प्रेम सिंह पयाल, विजय नेगी, विनोद नेगी आदि मौजूद रहे।