कांग्रेस ने निर्माणाधीन हेलंग बाईपास का विरोध किया
चमोली। जोशीमठ में कांग्रेसियों ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर निर्माणाधीन हेलंग मारवाड़ी बाईपास के कार्य को बंद करने की मांग की है। अपने भेजे ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने कहा कि जोशीमठ का अपना प्राचीन धार्मिक एवं सांस्तिक महत्व है, साथ ही पिछले कुछ समय से जोशीमठ के लोग आपदा का दंश क्षेल रहे हैं ऐसे में लोगों को बेरोजगार किया जाना ठीक नही है। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर बीआरओ द्वारा जोशीमठ नगर से 13 किमी पहले हेलंग से मारवाड़ी तक एक डबल लेन बाईपास बनाया जा रहा है और यदि यह बाईपास बन जाता है तो बदरीनाथ ,हेमकुंड व फूलों की घाटी जाने वाले तीर्थाटक जोशीमठ नहीं आयेंगे। इससे जोशीमठ के होटल, रेस्टोरेंट समेत सभी प्रकार के व्यापारी प्रभावित होंगे व नगर में बेरोजगारी बढ़ेगी। कांग्रेसियों ने कहा कि सनातन काल से ही बदरीनाथ की यात्रा जोशीमठ नगर में स्थित भगवान नृसिंह के दर्शन के बाद पुण्यदायनी मानी जाती है, लेकिन इस बाईपास बन जाने के बाद धार्मिक भावनाएं भी आहत होंगी। कांग्रेसियों ने इस बाईपास निर्माण को बंद करते हुए नगर में स्थित तीनों सड़कों को आवश्यकतानुसार चौड़ा करने की मांग की। कहा कि मुख्य बाजार के भवन स्वामियों ने तो कई बार सरकार को अनापत्ती दे दी है कि यदि सड़क चौड़ीकरण हेतु उनकी दुकानें भवन काटे भी जाते हैं तो वे लोग तैयार हैं, कांग्रेसियों ने औली रविग्राम बाईपास, मुख्य बाजार व लोअर बाजार की तीनों सड़कों को आवश्यकतानुसार चौड़ा करने की मांग की। ज्ञापन पर नगराध्यक्ष हरेन्द्र राणा, ब्लाकध्यक्ष विक्रम फरस्वाण, पीसीसी सदस्य नवनीत सती, देवेश्वरी शाह, लक्ष्मी लाल, सुरेन्द्र दिक्षित, रोहित परमार, कमल रतूडी, मालती मावडी आदि शामिल रहे।