जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कांग्रेस चुनाव समिति की ओर से संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तैयारी की जा रही है। पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व प्रदेश सचिव जसबीर राणा ने बताया कि कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव कराने के लिये प्रदेश चुनाव समिति की ओर से जिला ,शहर एवं ब्लॉक चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं, जो अपने-अपने जिला शहर एवं ब्लॉक में कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न करवायेंगे।
कोटद्वार जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी लाला राम नायक सदस्य प्रदेश कांग्रेस राजस्थान, कोटद्वार महानगर में मुशर्रफ अली, दुगड्डा में पुष्कर रावत, कालागढ़ अनिल अग्रवाल, लैंसडौन में आशुतोष कंडवाल, रिखणीखाल ब्लॉक में प्रवेश रावत, यमकेश्वर ब्लॉक में दान सिंह, जयहरीखाल ब्लॉक में बीरेन्द्र पाल सिंह बिष्ट, नैनीडांडा ब्लॉक में देवेन्द्र भट्ट, द्वारीखाल ब्लॉक में विजयदर्शन बिष्ट को चुनाव अधिकारी बनाया गया है।