रुद्रपुर()। मनरेगा का नाम बदले जाने के विरोध में रविवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ममता रानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निर्णय को गरीब विरोधी बताया गया। ममता रानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों को रोजगार देने के उद्देश्य से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की शुरुआत की थी, जिससे करोड़ों लोगों को लाभ मिला। योजना के तहत 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बदले की भावना से योजना का नाम बदलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्यों के बजाय केवल नाम बदलने की राजनीति कर रही है। धरना-प्रदर्शन में पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, डॉ. अजय सिंह, अनिल शर्मा, इंद्रजीत सिंह, सतीश कुमार, सरोज रानी, उमा सरकार, संजीव रस्तोगी, इंदर रौतेला, कुंवरपाल कोली, मोहन भारद्वाज, राजेंद्र गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, कमल चुघ, मनोज पालीवाल, नवीन खेतवाल, जयदेव सिंह, रामस्वरूप भारती, सोनू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।