जोशीमठ में मणिपुर के मुद्दे पर कांग्रेस का प्रदर्शन
चमोली। जोशीमठ श्रीराम चौराहे पर कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार का पुतला जलाकर मणिपुर की सरकार को बर्खास्त कर वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की कांग्रेसियों ने जोशीमठ के श्रीराम चौराहे में प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर दोषियों के खिलाफ सखत कार्यवाही करने की मांग की। कांग्रेसियों ने कहा कि पिछले 3 महीने से पूरा मणिपुर जल रहा है। महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। वहां की राज्यपाल तक राज्य के बदतर होते हालात पर चिन्ता जता चुकी हैं लेकिन केन्द्र सरकार कुछ नहीं कर रहा है जो राष्ट्रीय सौहार्द के लिए खतरनाक है। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल भंग करने व वहां पर राष्ट्रपति शासन की मांग की है। साथ ही सुप्रीप कोर्ट के रिटार्यड जजों की टीम बनाकर निश्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में नगराध्यक्ष हरेन्द्र राणा, देवेश्वरी शाह, आरती उनियाल, कमल रतूड़ी, विक्रम फरस्वांण, सतीश डिमरी, मालती मावड़ी, लक्ष्मी लाल, प्रकाश नेगी आदि मौजूद रहे।