प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर जिला कांग्रेस कमेटी ने रोष व्यक्त किया है। कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला दहन करते हुए काूनन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की मांग उठाई। कहा कि अपराध के मामले में उत्तराखंड नंबर एक स्थान पर आता जा रहा है। कहा कि देवभूमि में अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शुक्रवार कांग्रेसियों ने तहसील तिराहे के समीप प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इसके उपरांत जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में सदस्यों ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। बताया कि महिला अपराधों के मामले में उत्तराखंड पहले पायदान में पहुंच चुका है। उत्तराखंड की बेटियां आज न्याय के लिए भटक रही है। जनता की मांग के बाद भी सरकार ने वनंतरा मामले की सीबीआई जांच नहीं करवाई। आये दिन महिला व बेटियों के साथ छेड़छाड़ सहित अन्य घटनाएं सामने आ रही हैं। कहा कि प्रदेश में सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। कई शहरों में महिलाओं का शाम ढलते ही घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से प्रदेश सरकार को व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश देने की मांग की है। इस मौके पर रमेश चंद्र खंतवाल, प्रवेश रावत, महावीर सिंह नेगी, गोपाल सिंह गुसाईं, प्रदीप नेगी, धर्मपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह, गब्बर सिंह, जावेद अली, श्रीधर प्रसाद केष्टवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *