कांग्रेस ने किया स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध

Spread the love

उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। कहा कि सरकार मनमानी पर उतारू होकर जनता को आर्थिक तंगी की तरफ धकेलने का काम कर रही है। कहा कि मीटर के बहाने ऊर्जा निगम का निजीकरण किया जा रहा है। इन मीटरों के बहाने आम आदमी पर इसकी सबसे अधिक मार पड़ेगी।
ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा एक निजी संस्था/कंपनी को प्रीपेड /स्मार्ट विद्युत मीटर लगाए जाने की व्यवस्था प्रगति पर है, जो निजी संस्था मीटर रीडिंग एवं विद्युत कर वसूली का दायित्व भी संभवत: निर्वहन करेगी, जो कि विद्युत विभाग को निजी हाथों के सुपुर्द करने की सरकारी प्रयास की ओर इशारा कर रही है। इससे गरीब जनता को जहां भारी विद्युत कर की वसूली संभव है वहीं उत्पन्न समस्या के निस्तारण की जवाबदेही का भी संकट भी पैदा होगा। कहा कि सरकार विद्युत विभाग को पूंजीपति के हाथों में सौंपना चाहती है, लेकिन गरीब और मध्यवर्ग की जनता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस प्रीपेड मीटर का आगे भी विरोध जारी रखेगी। ज्ञापन भेजने वालों में रंजना रावत, गोपाल सिंह गुसांई, रमेश चन्द्र खंतवाल, बलबीर रावत, शैलेन्द्र सिंह, भारत नेगी, मनोज रावत, रोहित रावत, मनोज बिष्ट, लक्ष्मी चौहान, विमलेश नेगी, प्रतिमा देवी, महावीर सिंह नेगी, मोहम्मद स्वाले, भीमेन्द्र सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *