कांग्रेस ने विकास प्राधिकरण निरस्त करने की मांग पर फूंका सीएम का पुतला
पिथौरागढ़। कांग्रेस ने विकास प्राधिकरण निरस्त करने की मांग पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सीएम का पुतला जलाया। इस दौरान शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वड्डा तिराहे पर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का पुतला फूंका। महर ने कहा भाजपा सरकार ने पूर्व में प्राधिकरण हटाने की बात कर अपनी पीठ थपथपाई। लेकिन सीमांत जनपद को अब भी प्राधिकरण के दायरे से बाहर नहीं किया गया है। ऐसा कर सरकार ने सीमांत के लोगों को गुमराह करने का काम किया है। कांग्रेस के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा प्राधिकरण के नाम पर सीमांत के लोगों से वसूली की जा रही है। बावजूद इसके जिले के सत्ता पक्ष के नेता मौन हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता खीमराज जोशी ने कहा प्राधिकरण के नाम पर सरकार सीमांत के लोगों को गुमराह कर रही है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण पूर्ण रूप से निरस्त करने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र प्राधिकरण निरस्त नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन