जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कलालघाटी में अग्निकांड में हुए नुकसान का व्यापारी गजेंद्र सिंह को मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन को पत्र दिया। कहा कि जनता के हित को लेकर शासन-प्रशासन को गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
समस्या के संबंध में कांग्रेसियों ने प्रशासन को ज्ञापन दिया। कहा कि कुछ दिन पूर्व कलालघाटी निवासी गजेंद्र सिंह की दुकान में आग लग गई थी। जिससे उन्हें लाखों का नुकसान झेलना पड़ा। अपनी इस दुकान से ही गजेंद्र अपने परिवार की आर्थिकी चलाते थे। ऐसे में अब उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता लैंसडौन वन प्रभाग कार्यालय पहुंचे और प्रभागीय वनाधिकारी आकाश गंगवार को ज्ञापन सौंपा। कहा कि वर्तमान में हाथियों ने झंडीचौड़ पूर्वी के वार्ड संख्या 36, लोकमणिपुर सिगड्डी के वार्ड संख्या 39 सहित ग्रास्टनंज, रामपुर, कुंभीचौड़, सनेह व कोटडीढांग क्षेत्र में किसानों की गेहूं की खड़ी फसल को चौपट कर दिया। जिस कारण किसानों के सम्मुख रोजी-रोटी का संकट खड़ा गया है। कहा कि कई बार किसानों द्वारा वन विभाग से हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए ठोस उपाय करने की मांग भी की जा चुकी है। लेकिन, वन विभाग की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे हाथी रोजना क्षेत्र में आकर गेंहू की खड़ी फसल को नष्ट कर रहे है। उन्होंने वन विभाग से किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व प्रदेश महामंत्री रंजना रावत, शैलेंद्र सिंह, मनोज रावत, नरेंद्र सिंह, कृपाल सिंह, जावेद हुसैन, गोकुल सिंह, प्रदीप नेगी, गबर सिंह मौजूद रहे।