जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र में बनाए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावितों को बाजार रेट पर मुआवजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। कहा कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को मदद मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाएं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में राजमार्ग बाइपास प्रभावित तहसील में पहुंचे और उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि वार्ड नंबर एक, दो व तीन में राष्ट्रीय राजमार्ग के बाइपास का निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। प्रभावित परिवारों को भूमि लेने से पूर्व उन्हें उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। पूर्व में शिकायत भी मिली है कि कई परिवार वार्ड में दशकों से रह रहे हैं। लेकिन, दस्तावेज के अभाव में उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। कहा कि ऐसे परिवारों के लिए भी योजना तैयार की जानी चाहिए। इसके लिए बाकायदा प्रशासन की एक टीम भी गठित की जानी चाहिए। कहा कि यदि मुआवजा वितरण में लापरवाही बरती गई तो कांग्रेस परिवारों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी। इस मौके पर बलवीर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं, धर्मपाल सिंह, महावीर सिंह, रंजना रावत आदि मौजूद रहे।