स्मार्ट सिटी के आधे-अधूरे निर्माण पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

Spread the love

देहरादून। नगर निगम चुनाव तैयारियों को लेकर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने स्मार्ट सिटी के आधे-अधूरे निर्माण कार्यों पर सवाल उठाए। गुरुवार को आकाशदीप कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि इस बरसात ने स्मार्ट सिटी के कामों की पोल खोलकर रख दी है। जनसंवाद कार्यक्रम में नेताओं ने नगर निगम देहरादून के विकास का रोडमैप सामने रखा। कहा कि स्मार्ट सिटी की खामियों को हर कोई समझ रहा है, लेकिन उन्हें दूर नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस इसके लिए बेहतर कदम उठाएगी। कांग्रेस नेता नवीन जोशी ने कहा कि जिस तरह के हालत इस बार बरसात में शहर में हो रहे हैं, उससे स्मार्ट सिटी पर खर्च किए गए करोड़ों के बजट की जांच की जानी चाहिए। क्योंकि सड़कें पानी से लबालब भरी हैं, घरों और दुकानों में पानी भर रहा है। शहर की सड़कें टूटी पड़ी हैं। उन्होंने लोगों से निकाय चुनाव में कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अनिल नेगी, प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवान, आशीष नौटियाल, यूसुफ खान, रनजीत सिंह, विजेन्द्र सिंह, जीमल अख्तर, सुनील कुमार, भानु प्रताप, शाहीद खान समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *