जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कहा कि खानपुर विधानसभा में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन व वर्तमान विधायक उमेश कुमार ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि देवभूमि में इस तरह का माहौल किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने इस नेताओं को अपना संरक्षण दिया है। वहीं प्रदेश सरकार के एक मंत्री का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह मतगणना अभिकर्ताओं को दंगा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। यही नहीं मंत्री के समर्थक लोगों से गाली-गलौच भी कर रहें है। कांग्रेस ने ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। इस मौके पर बलवीर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, दलीप सिंह रावत, गोपाल सिंह, अमित राज सिंह, नरेंद्र सिंह, महावीर सिंह, मनोज रावत, सुरेंद्र सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।