विद्युत दरों में वृद्धि पर कांग्रेस ने दर्ज किया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की ओर से बिजली की दरों में वृद्धि किये जाने पर कांग्रेस पार्टी ने अपना विरोध दर्ज किया है। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों को बढ़ाकर प्रदेश की जनता को बहुत बड़ा झटका दिया है।
कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि वर्तमान ने प्रदेश सरकार एवं उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने विगत एक अप्रैल से विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इसी के साथ विद्युत नियामक आयोग की ओर से बिजली के बिलों में भारी तकनीकी खेल खेला जा रहा है। जिससे जनता का कई गुना आर्थिक नुकसान हो रहा है। कहा कि विद्युत नियामक आयोग की ओर से चालाकी करते हुए प्रति यूनिट विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी की गई है और बिजली का बिल भी दो महीने का एक साथ दिया जा रहा है। जो कि उपभोक्ताओं के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने प्रदेश सरकार से बिजली की बढी़ दरों को तत्काल वापस लेने की मांग की है। उन्होंने बिजली के बिल दो माह की बजाय प्रति माह दिये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार एवं विद्युत नियामक आयोग इन दरों को वापस नहीं लेता है तो कांग्रेस पार्टी जनता के सहयोग से धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।