कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में आजादी के संघर्ष के नायकों को याद किया गया। इस दौरान सदस्यों ने महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कहा कि देश की रक्षा के लिए दिया गया महापुरुषों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु, सुभाष चंद्र बोस आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की अगुवाई कर रहे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आठ अगस्त 1942 को ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ का आह्रान किया था। नौ अगस्त 1942 को भारत का ध्वज फहराया जाना था। लेकिन, अंग्रेजों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित शीर्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को गिरफ्तार कर दिया। इसके बाद महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूणा आसिफ अली ने आजादी के संघर्ष की अगुवाई करते हुए गोवालियार टैंक मैदान में तिरंगा फहराकर आजादी की अलख जगाई। कहा कि आजादी की लड़ाई में दिए गए महापुरुषों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर केशर सिंह चौहान, गोपाल सिंह गुसाईं, रमेश चंद्र खंतवाल, दलीप सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, सतेंद्र सिंह बिष्ट, रंजना रावत, राजेंद्र गुसाईं, महावीर सिंह रावत, मनोज रावत, प्रवेश रावत, सुवेग जोशी, कृपाल सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, गबर सिंह रावत, संदीप रावत, विजय नेगी, जावेद, मो. स्वाले आदि मौजूद रहे।