कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजी 25 चिट्ठियां
पिथौरागढ़। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 25 चिट्ठियां भेजकर भाजपा की नीतियों को लेकर हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी 11 सूत्रीय विवरणों को लेकर पोस्टकार्ड भेजा है। डीएम कार्यालय के माध्यम से 36 चिठ्ठियां भेजकर कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी के नेतृत्व में कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे। जिलाध्यक्ष लुंठी ने कहा कि मां गंगा के प्रति आस्था,पूर्व सैनिकों व राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान पर आज पोस्टकार्ड अभियान का समापन किया है। प्रधानमंत्री मोदी को अकिता हत्याकांड की जांच, अनलाइन गैम्ब्लिंग को समाप्त करना, फसल बीमा योजना, महंगाई व गौतम अडानी की सम्पति में सार्वजानिक पैसा लगाने,वन रेंक वन पेंशन,पुलवामा हमले की न्यायिक जांच करने सहित अन्य मुद्दों पर पत्र भेजा है। उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री धामी को नमामि गंगे परियोजना,भर्ती घोटालों की जांच, 3 हजार सरकारी स्कूलों को बंद होने,जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा,राजस्थान की तरह उत्तराखण्ड में स्वास्थ का अधिकार लागू करने सहित अन्य मुद्दों पर पोस्टकार्ड भेजा गया है।