सरकारी संस्थानों के दुरुपयोग का आरोप, कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
रानीखेत। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हैराल्ड मामले में पूछताछ से आक्रोशित कांग्रेस ने शुक्रवार को जिला, ब्लक और नगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर ईडी, सीबीआई सहित सरकारी संस्थानों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष वश लोकसभा, राज्यसभा सदस्यों और पूर्व मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार करा लोकतंत्र पर कुठाराघात कर रही है। कार्यकर्ताओं ने श्रीनिवासन और उनकी पत्नी के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता की भी कड़ी निंदा की। ज्ञापन भेजने वालों में ब्लक प्रमुख हीरा रावत, जिला अध्यक्ष महेश आर्या, ब्लक अध्यक्ष गोपाल देव, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष यतीश रौतेला, बीडीसी प्रतिनिधि चंदन बिष्ट, उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, व्यापार मंडल उपसचिव विनीत चौरसीया, विश्व विजय माहरा रकीब कुरैशी, हबीब आदि शामिल रहे।