प्रदेश में सशक्त भू कानून बनेरू कांग्रेस
काशीपुर(आरएनएस)। प्रदेश में सशक्त भू कानून बनाने, उद्योगों में बेरोजगारों को रोजगार देने, ट्यूबवेल का बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने गुरुवार को एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने कहा, राज्य की सुरक्षा व सशक्त भू कानून बनाया जाए। कहा, भाजपा सरकार में पलायन से उत्तराखंड बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। साथ ही सरकार पर नदियों को बेचने का आरोप लगाया। कहा, खनन से वाटर लेवल नीचे गिरता जा रहा है। इसका खामियाजा तराई, भावर एवं कुमाऊं के लोगों को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि डीके जोशी, कांग्रेस ब्लकाध्यक्ष पवन शर्मा, नगराध्यक्ष सत्यवान गर्ग, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवदीप कंग, अनिल वाल्मीकि, बलवीर सिंह कालू, भूपेन्द्र कौर बेदी, आदित्य चानना, बृजेश यादव, जसवन्त सिंह, मोनू कुमार, हरपाल सिंह यादव, मोहन सिंह, हरदीप सिंह, प्रदीप सागर, रंजीत, लीलाधर सैनी, मौहम्मद हुसैन, अजहर अली, शेर मौहम्मद, अनिल वाल्मीकि, यावर खान आदि थे। बाजपुर। रामलीला मैदान में गुरुवार को कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया। साथ एकजुटता का संदेश देकर मिशन 2024 में भाजपा सरकार को उखाड़ देंकने का संकल्प लिया।