कांग्रेस ने हल्द्वानी में महिला स्वाभिमान यात्रा निकालकर मांगा न्याय
हल्द्वानी। डोलमार स्थित होटल में पकड़े गए अनैतिक कार्य में लिप्त राजनीतिक दलों के लोगों के नाम उजागर करने और अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने शनिवार को शहर में महिला स्वाभिमान न्याय यात्रा निकाली। जिसके बाद एसडीएम कोर्ट पहुंचकर एसडीएम पारितोष वर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा। चेताया कि यदि दोनों मामलों में जल्द कोई कार्यवाही न हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश की अगुवाई में कांग्रेसियों ने स्वराज आश्रम से एसडीएम कोर्ट तक न्याय यात्रा निकाली। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्यांकाड को एक साल से अधिक बीत जाने के बावजूद उनके और उनके परिवार को न्याय नहीं मिल सका है। प्रदेश में युवाओं को रोजगार तक नहीं मिल पा रहा है। कहा कि बीते दिनों हल्द्वानी के डोलमार स्थित एक होटल में पुलिस की छापामारी में अनैतिक कार्य पकड़ा गया, लेकिन उसमें लिप्त सत्ताधारी राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के नाम आज तक बाहर नहीं आ सके हैं। सीएम को भेजे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है कि अंकिता भंडारी को न्याय न मिलने के कारण प्रदेश में महिलाओं में डर का माहौल है। पेपर लीक मामले के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है। आरोप लगाया कि प्रदेश और क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआघरों में लिप्त लोगों पर राजनीतिक संरक्षण होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इससे पूर्व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति ने स्वराज आश्रम में महिला कार्यकत्रियों की बैठक भी ली। यहां महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, शोभा बिष्ट, विमला सांगुड़ी, राधा आर्य, गीता बहुगुणा, भगवती बिष्ट, जया कर्नाटक, अलका आर्य, सविता गुरुरानी, रत्ना श्रीवास्तव, राधा चौधरी, मोनिका सती, कमला तिवारी, मीमांशा आर्य, हेमंत बगड्वाल, सुहेल सिद्दीकी, महेश शर्मा, सौरभ भट्ट, जीवन कार्की, बीना जोशी, शशि वर्मा आदि मौजूद रहे।