उत्तरकाशी(। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस ने उत्तराखंड में संगठनात्मक चुनावों की घोषणा की है। यह चुनाव ब्लॉक, विधानसभा,जिला और राज्य स्तर पर होंगे। पुरोला में कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में जिला समन्वयक माधव कृष्ण ने बताया कि यह चुनाव पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र प्रक्रिया के तहत कराए जाएंगे जिसका उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों के अंतर्गत देश सेवा के लिए प्रेरित करना है।उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान 6 अक्टूबर से, नामांकन 24 से 30 अक्टूबर और मतदान प्रक्रिया 10 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक चलेगी। माधव कृष्ण ने बताया कि यह पहल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकतांत्रिक सोच से प्रेरित है।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस ऐतिहासिक प्रक्रिया का हिस्सा बनकर समाज व देश के विकास में भागीदार बने।इस अवसर पर काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धीरेन्द्र नेगी,मोहन लाल भुर्राटा,प्रशांत नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।